Abhi Bharat

गोपालगंज में इनकम टैक्स की बड़ी रेड, एक साथ तीन थाना क्षेत्रों में की गयी छापेमारी

अतुल सागर

गोपालगंज में बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने तीन अलग अलग जगहों पर छापामारी की. आईटी की इस छापामारी से जिले में हडकंप मच गयी है.

बताया जाता है कि बुधवार को इनकम टैक्स की एक टीम बैकुंठपुर पहुची. यहाँ दिघवा बाजार स्थित माँ दुर्गा भंडार खाद्द्य तेल की दुकान में छापामारी की गयी. इस टीम में दरभंगा के इनकम टैक्स उपायुक्त बीके सिन्हा, अजित कुमार, नाथू पासवान व शांत कुमार शामिल थे.
इस टीम ने किराना व्यवसायी वीर पाण्डेय के दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानो पर एक साथ धावा बोला और दुकान का भौतिक सत्यापन किया. वहीं आयकर अधिकारियों ने दुकान में रखे रोकड़ बही को जब्त कर लिया.
इसके अलावा, दूसरी टीम जादोपुर थाना के जादोपुर चौक पहुची. जहाँ मेसर्स शिव शक्ति ट्रेडर्स, हार्डवेयर एंड बिल्डिंग मटेरियल के प्रतिष्ठान छापेमारी की गयी. आयकर अधिकारियों ने पुरे दुकान की गहन तलाशी ली. इनकम टैक्स की इस रेड से पुरे इलाके में हडकंप मच गयी.
वहीं आईटी की तीसरी टीम ने बरौली जाकर किराना दुकान मेसर्स शंकर स्टोर में रेड किया. वहां भी आईटी की टीम ने पुरे दुकान की तलाशी ली. और दुकान में रखे कई कागजात जब्त कर लिए.
बता दे कि आयकर विभाग की गोपालगंज जिले में यह पहली बड़ी रेड है. जब एक साथ जिले के तीन थाना क्षेत्रों में इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ कई प्रतिष्ठानों पर छापामारी की है.

You might also like

Comments are closed.