सीवान : बड़हरिया में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का ग्रामीण विकास मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
सीवान में गुरुवार को बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा पंचायत के हरदिया गांव में बने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, कोइरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार वाल्मीकि मौजूद थे.
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रखंड के हरदिया में जो कचरा प्रबंधन बना है, वह बहुत ही सुंदर एवं व्यवस्थित ढंग से बना है. ऐसा ही अगर प्रत्येक पंचायत में समय सीमा के भीतर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कार्य पूरा हो जाए तो बिहार के हर पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर दिखने लगेगा. कोइरी गावां पंचायत के अंतर्गत बने अपशिष्ट प्रसंस्करण का ग्रामीण विकास मंत्री ने सराहना की.
वहीं मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि ने ग्रामीण विकास मंत्री का स्वागत किया. मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का आभार प्रकट किया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.