Abhi Bharat

सीवान : किन्नरों के साथ छेड़खानी और मारपीट, विरोध में किन्नरों ने किया बड़हरिया थाना चौक को जाम

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के पड़वा मठिया गांव में रविवार की रात्रि प्रोग्राम करने के दौरान किन्नरों से उप मखिया द्वारा आभूषण और रुपए छीनने के साथ छेड़खानी और मारपीट किया गया. जिसको लेकर किन्नरों ने आज सड़क पर उतर घंटों प्रदर्शन किया.

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात्रि सिमरन भारद्वाज किन्नर अपने सहयोगियों के साथ पड़वा गांव मठिया निवासी अजय सिंह के घर कार्यक्रम करने गए थे, तब तक अचानक स्थानीय उप मुखिया मोनू कुमार और उनके सहयोगियों के द्वार द्वारा किन्नरों पर चाकू से वार कर सोने का चैन छीन लिया गया. वहीं माही किन्नर से सोने की कान की बाली भी छीन लिया गया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. विरोध करने पर उप मुखिया के सहयोगियों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसको लेकर किन्नरों ने बड़हरिया थाना में आवेदन दिया गया, लेकिन ऑन ड्यूटी में मौजूद पुलिस पदाधिकारी द्वारा आवेदन लेने से इनकार करने पर किन्नरों द्वारा बड़हरिया थाना चौक को घंटों जाम कर दिया गया. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार को जब सूचना मिली तो उन्होंने आवेदन लेकर कार्रवाई का आश्वासन देकर घायल किन्नरों का इलाज इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया भेजा, जहां किन्नरों का इलाज जारी है.

सिमरन भारद्वाज किन्नर के गर्दन पर चाकू से वार किया गया है. वहीं कमर पर भी डंडे से वार किया गया. वहीं नायरा किन्नर का चैन छीन लिया गया. माही किनर का सोने की बाली छीन लिया गया और उसे पत्थर से मारा भी गया है. सिमरन भारद्वाज किन्नर ने बताया कि दो और किन्नरों को मारा गया है और उनके साथ बदतमीजी भी की गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि किन्नरों द्वारा मारपीट का आवेदन दिया गया है, उसकी जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.