Abhi Bharat

बेगूसराय : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने एफएम केंद्र का किया शुभारंभ

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां केन्द्र सरकार ने प्रगति के पथ पर अग्रसर बेगूसराय को एक और बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेगूसराय एफएम केंद्र का शुभारंभ किया.

केंद्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान डिजीटल रूप से जहां केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित थे. वहीं, बेगूसराय के प्रसार भारती प्रसारण केंद्र पर केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बेगूसराय में भी किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एफएम के माध्यम से लोगों को सिर्फ मनोरंजन ही नहीं मिलेगी. खेती- किसानी एवं मौसम की जानकारी, आपदा की सूचना, सरकार की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने में भी एफएम की अहम भूमिका होगी होगी. आज युवा गांव में रहकर डिजिटलीकरण का लाभ ले रहे हैं. इंटरनेट के कारण रेडियो पिछड़ा नहीं है, बल्कि और अधिक उभर कर सामने आया है. डिजिटल ने नई सोच दी है, एफएम की ताकत फ्यूचर इंडिया में जाने की ताकत देती है. यह हमारी सरकार के काम करने के तरीकों का परिणाम है. किसी भी कनेक्टिविटी का उद्देश्य देश को जोड़ना है. संवाद देश को नई ताकत देगा.

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद गिरिराज सिंह ने प्रसार भारती के डीडीजीई बीके बोहरा, डीडीई आरके मिश्रा, एई आरके झा, कार्यक्रम पदाधिकारी जय किशोर नागर एवं विधायक कुंदन कुमार सहित अन्य की उपस्थिति में शिलापट्ट का अनावरण किया. इसके बाद एक सौ वाट के ट्रांसमीटर का बटन दबाकर प्रसारण का शुभारंभ किया.

बेगूसराय के लोगों को अब सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक 100.1 मेगा हर्टज पर एफएम प्रसारण सुविधा मिलने लगी. इस अवसर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई क्रांति किए हैं. रूरल इकोनामी की क्रांति, बेगूसराय में ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से युवाओं को कनेक्टिविटी की क्रांति की है. आज एफएम की शुरुआत कर संचार क्रांति की गई है. यह क्रांति आने वाले दिनों में गरीबों की आवाज बनेगी,महिलाओं को दिशा देगी. एफएम नई दिशा देने का माध्यम होगा. आने वाले दिनों में लोकल फॉर वोकल को भी इसके माध्यम से मिलेगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.