Abhi Bharat

सीवान : राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रेणु यादव ने बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुस डॉक्टर को पीटा, वीडियो वायरल

सीवान से बड़ी खबर है, जहां राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव और बसंतपुर की जिला पार्षद रेणु यादव ने रविवार को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर एक चिकित्सक डॉ अजीत कुमार की सरेआम पिटाई कर डाली. इतना ही नहीं रेणु यादव के बाद उनके साथ आए उनके गुर्गों ने भी डॉक्टर के साथ जमकर लप्पड़-थप्पड़ किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

लोकल मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, राजद नेत्री और जिला पार्षद रेणु यादव की 90 वर्षीय सास की तबियत खराब थी. उन्होंने अपने ड्राइवर और अपनी पुत्री के साथ अपनी सास को इलाज के लिए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा था, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अजीत कुमार ने इलाज नहीं किया और रेणु यादव की पुत्री द्वारा अपना व अपनी मां का परिचय दिए जाने पर किसी जिला पार्षद को पहचानने से इंकार कर दिया. जिसके बाद रेणु यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच डॉक्टर को खींचते हुए तमाचा जड़ दिया. वहीं रेणु यादव द्वारा डॉक्टर को तमाचा मारने के बाद उनके साथ आए उनके गुर्गों ने डॉक्टर की जमकर पिटाई कर डाली.

वहीं डॉक्टर के साथ मारपीट की सारी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद सीसीटीवी का वह फुटेज मीडिया में वायरल हो गया. उधर, इस संबंध में पूछे जाने पर राजद नेत्री सह जिला पार्षद रेणु यादव ने बताया कि डॉक्टर ने एक 90 वर्षीय बीमार वृद्ध महिला को न सिर्फ इंजेक्शन देने से इंकार कर दिया बल्कि उनका अपमान भी किया. लिहाजा, नारी के मान-सम्मान को लेकर उन्होंने डॉक्टर को थप्पड़ मारा.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित डॉक्टर द्वारा बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. उधर, इस घटना के बाद जिले भर के चिकित्सकों में खासी नाराजगी है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.