Abhi Bharat

कैमूर : 25 अगस्त को पटना में होने वाले बसपा के पिछड़ा-अतिपिछड़ा महासभा को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

कैमूर में रविवार को रामपुर प्रखंड के बेलांव में बसपा की बैठक हुई, जिसमें प्रखंड के पसाई, खरेंदा व बेलांव समेत चार प्रखंड के लोगों ने भाग लिया.

बैठक में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य भभुआ सह बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सरकार सिर्फ बहुजनों को दिग्भ्रमित कर वोट बैंक की राजनीति करते हैं, जबकि बिना बहुजनों के देश की राजनीति रीढ़ विहीन है. इसलिए जिस तरीके से बीजेपी के सरकार में गरीबी भूखमरी से बहुजन परेशान है, बसपा इनके हक की लड़ाई के लिए हमेशा खड़ा है. वहीं लल्लू पटेल ने आगामी 25 अगस्त को पटना में होने वाले बसपा के पिछड़ा अतिपिछड़ा महासभा में भाग लेने के लिए निवेदन किया.

बता दें कि 25 अगस्त को पटना बापू सभागार में बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद का आगमन होने जा रहा है. जहां कैमूर जिले से हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. इस बैठक में बसपा जिला अध्यक्ष कैमूर छोटेलाल राम, बसपा नेता ब्रजेश राम, विधान सभा अध्यक्ष पीताम्बर राम, नंदलाल राम, मधुकर राम, अर्जुन कुशवाहा, पंकज पासवान, मुकेश जायसवाल, जितेंद्र राम, संतलाल राम, प्रियांशु, धर्मेंद्र गोंड सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.