Abhi Bharat

कैमूर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलाकार अमरीश पुरी ने बनाई 500 स्क्वायर फिट में महात्मा गांधी की रंगोली, डीएम ने किया उद्घाटन

कैमूर में भभुआ के रिक्रिएशन क्लब में राष्ट्रीय कला मंच के कलाकार अमरीश पुरी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की धान की भूसी से पांच सौ स्क्वायर फिट में भव्य रंगोली बनाया.

बता दें कि अमरीश पुरी पटना आर्ट कॉलेज के छात्र हैं, जो चार साल कोर्स के बाद कुछ न कुछ कलाकृतियों का रूप देते रहते हैं. उन्होंने पिछले वर्ष 2022 में धान की भूसी से 900 एस्क्वॉयर फिट में तिरंगा बनाया था. जिसके बाद 25 एस्क्वॉयर फिट में राखी बनाया था, जिसमे रस्सी, भूसी, रक्षा सूत्र के साथ के चावल से कलाकारी किया था. उसके बाद राखी और तिरंगा झंडा का रंगोली बनाने को लेकर दो बार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मिला.

कलाकार अमरीश पुरी का कहना है कि कैमूर जिला धान प्रधान जिला है. इसलिए अपनी हर आकृति में धान की भूसी और चावल का इस्तेमाल करता हूं. वहीं धान की भूसी से बनी महात्मा गांधी की रंगोली का कैमूर डीएम सावन कुमार ने उद्घाटन किया. डीएम ने उन्हें जिले के स्कूली बच्चों को भी सिखाने के साथ स्वतन्त्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के दिन स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी लगाने की बात कही. डीएम ने कहा कि जिले में स्कूली बच्चों में ऐसी कला सिखाई जाएगी और उन्हें सिखाने में अमरीश के द्वारा जो भी खर्च होगा, उसे जिला प्रशासन उठाएगा. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.