Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के लिए राहत की खबर, 86 एंटीजन टेस्ट में केवल एक पॉजिटिव

सीवान के बड़हरिया प्रखंड वासियों के लिए राहत भरी खबर है, जहां कोरोना के रफ्तार में अब ब्रेक लगना शुरू हो गया है. रविवार को प्रखंड में हुए एंटीजन कीट से 86 टेस्ट में मात्र एक संक्रमित पाया गया.

बता दें कि प्रखंड में पिछले दिनों अलग-अलग गांव से जांच के लिए पहुंचने वाले लोगों में लगातार संक्रमण की पुष्टि हो रही थी. स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कहीं ना कहीं परेशान था प्रखंड प्रशासन की बात करें तो उनकी भी चिंता बढ़ी हुई थी. मरीजों में बेइंतहा बढ़ोतरी, संकेत ठीक नहीं थे स्थिति यह हो गई थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन भी घेरे में आ गया था. कुछ समय व्यवस्था प्रभावित रही, लेकिन पुनः जांच केंद्र की कमान स्वास्थ्य कर्मी दिलीप कुमार ने संभाली है, क्योंकि चाहे जो हो जाए लोगों को बचाना है. इस बाबत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच इलाके के 86 लोगों ने संक्रमण की जांच कराई, जिसमें केवल तेतहली से आई एक महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई. बाकी एंटीजन जांच अनुसार 85 की रिपोर्ट नेगेटिव आई, आज का आंकड़ा प्रखंड वासियों के लिए राहत का संदेश है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 का सैंपल आरटीपीसीआर के लिए भेजा गया है. बहरहाल, स्थिति सुधार की ओर अग्रसर है. ऐसी स्थिति में लोगों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. कारण की सुधरते हालातों के बीच आम जनों द्वारा लापरवाही की जाने लगती है, जिससे अभी भी मरीज मिल सकते हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.