Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में स्वचालित मौसम स्टेशन पर लगा वर्षा मापक यंत्र, किसानों की क्षति का लगेगा पता

सीवान के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में लगे स्वचालित मौसम स्टेशन पर 24 घण्टे मे हुऐ वर्षा का रिंडिग 8.30 एएम मे प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, कौशल किशोर कि उपस्थित में लिया गया.

प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी ने बताया कि स्वचालित मौसम स्टेशन पर स्वचालित वर्षा मापक यंत्र अभी जल्द ही प्रखंड मुख्यालय मे नये ब्लाक के बगल मे लगा है. इस स्टेशन पर स्वचालित वर्षा मापक और मैनुअल वर्षा मापक यंत्र लगा है. स्वचालित वर्षा मापक यंत्र से इससे 24 घण्टे मे कितना वर्षा हुआ, हवा चली, तापमान, आद्रता का पता आटोमैटिक ताथ मैनुअल वर्षा मापक यंत्र से वर्षा नाप कर उसकी रिडिग आनलाइन अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय पटना को भेजा जाता है. इससे पता चलता है कि 24 घण्टे मे कितनी वर्षा हुयी.

वहीं सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने बताया कि इस स्वचालित मौसम स्टेशन पर लगे वर्षा मापक यंत्र से वर्षा का औसत पता चल जाता है जिससे अधिक वर्षा होने पर किसानो के क्षति का पता भी यही से लग जाता है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.