Abhi Bharat

रघुनाथपुर के नेवारी विद्यालय में काम पर लौटे शिक्षक,शराब बरामदगी में धमकी को लेकर सभी शिक्षकों ने किया था सामूहिक अवकाश

सीवान के रघुनाथपुर स्थित राजकीय मघ्य विद्यालय नेवारी में सामूहिक अवकाश पर गये सभी सहायक शिक्षक गुरूवार को वापस लासैट आये है व पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो गया.उक्त जानकारी बीईओ योगेंद्र प्रसाद ने देते हुये बताया कि शिक्षको को मनाया गया है साथ ही उन्हे विद्यालय अवधि में बीआरसी से हमेशा संपर्क मे रहने को कहा है. बीईओ ने बताया कि इसके विद्यालय मे किसी भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत प्रशासन व बीआरसी को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं प्रशासन द्वारा हमेशा चौकसी बरतने की व्यवस्था कराई गई है. बताते दे कि विगत 13 मई को विद्यालय के शौचालय से भारी मात्रा में शराब बरामद हुयी थी जिसके बाद पुलिस ने विद्यालय की प्रधान्ध्यापिका और उनके परिवार के सदस्यों को आरोपी बताते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी.
वहीं प्राथमिकी के बाद प्रधानाध्यापिका के पति और घरवालो ने विद्यालय के शिक्षकों को जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश पर चले गये थे.शिक्षको ने एक साथ अपना तबादला किये जाने का आवेदन भी शिक्षा विभाग को दिया था.
You might also like

Comments are closed.