Abhi Bharat

सीवान के बाहुबली 2 भी गये जेल,22 साल पुराने हत्याकांड में दोषी करार दिए जाने पर एक्स एमपी प्रभुनाथ सिंह गिरफ्तार

सीवान के बाहुबली 2 के रूप में विख्यात महाराजगंज के पूर्व सांसद और राजद नेता प्रभुनाथ सिंह को गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.प्रभुनाथ सिंह की गिरफ्तारी 22 साल पहले हुए सारण-मशरख के राजद विधायक अशोक सिंह की हत्या मामले में हजारीबाग की एक अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद हुयी.चुकी प्रभुनाथ सिंह की गिरफ्तारी से छपरा जेल में विधि-व्यवस्था के बिगड़ने की संभावना थी लिहाजा उन्हें हजारीबाग जेल भेज दिया गया.

गौरतलब है कि तीन जुलाई 1995 को मशरक के राजद विधायक अशोक सिंह की राजधानी पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर बम मार कर हत्या कर दी गयी थी.जिसमे विधायक अशोक सिंह की विधवा चांदनी सिंह ने प्रभुनाथ सिंह और उनके दो सहयोगियों दीनानाथ सिंह व पूर्व विधायक रितेश सिंह को नामजद आरोपी बनाया था. तब से लगातार मामले की सुनवाई चलने के बाद गुरुवार को हजारीबाग कोर्ट ने प्रभुनाथ सिंह सहित तीनो को अशोक सिंह की हत्या की साजिश रचने और और हत्या मामले में दोषी करार दिया.कोर्ट ने सजा मुकर्रर करने की तिथि 23 मई निर्धारित की है.

प्रभुनाथ सिंह की गिरफ्तारी से बिहार की राजनीति के गरमाने के आसार है.कारण कि प्रभुनाथ सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी रह चुके हैं.वहीं जदयू छोड़ कर राजद में आने के बाद उनका नाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खासमखास माने जाने वाले 10 लोगों के नामो में शुमार है.

 

You might also like

Comments are closed.