Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

सीवन में बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में रविवार को हजरत पैगंबर साहब का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान बडहरिया मुख्य बाजार में जुलूस भी निकाला गया. मुस्लिम समाज के लोगों ने बाजार में जुलूस निकालकर खुदा से अमन चैन की दुआ मांगी.

जुलूस के दौरान सभी के हाथों में झंडा, माथे पर पट्टी बांधे और बैनर लिए लोगों ने जुलूस को बड़हरिया के विभिन्न मार्गों से निकाल प्रखंड मैदान पहुंचे तथा पैगंबर हजरत साहब को याद किया. जुलूस का आयोजन बड़हरिया पुरानी बाजार, मुर्गिया टोला, शफी छपरा, सुरहिया, महबूब छपरा, तेतहली, परसवा टोला, आदि गांव एवं सामाजिक संगठनों द्वारा निकाला गया. जहां बूढ़े, बच्चे, जवान सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल मौलाना अखिल अहमद खान (विश्वाही) ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों गैर बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को दूर करा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और ज्यादा प्रासंगिक हो गया है. इस्लाम कहता है कि इंसान अल्लाह की सबसे बेहतरीन मखलूक है. मतलब इंसान सर्वोपरि प्राणी है. इसलिए सभी का सम्मान करना हमारा धर्म है. जुलूस ए मोहम्मदी बाजार के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए कई संदेश दे रहे थे कि पैगंबर साहब ने जो संदेश दिए हैं. अगर उस पर अमल किया जाए तो सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है. जुलूस में मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.