Abhi Bharat

सीवान : दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान आतिशबाजी कर करतब दिखाते युवक की विस्फोट से मौत, वीडियो हो रहा वायरल

सीवान से बड़ी खबर है, जहां दशहरा मेला बीतने के बाद शनिवार को दुर्गा पूजा मूर्ति विर्सजन के दौरान आतिशबाजी करते हुए एक युवक के लाइव डेथ का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक मूर्ति विर्सजन के दौरान आतिशबाजी कर रहा है और आतिशाबजी करते हुए सड़क पर कलाबाजी भी कर रहा है. इसी बीच युवक जैसे सड़क पर कूद कर पलटी मारने का करतब दिखाता है, उसी दरम्यान उसकी जेब में रखा पटाखा ब्लास्ट हो जाता है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है. हालांकि अभी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वहीं सूत्रों की माने तो घटना मैरवा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग की है, जहां शुक्रवार की रात दुर्गा पूजा मूर्ति विर्सजन यात्रा के दौरान यह हादसा हुआ. हादसे में मृत युवक की पहचान मैरवा थाना के मिसकरही गांव निवासी जैनुद्दीन मियां के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान जैनुद्दीन पटाखा फोड़ करतब दिखा रहा था, इसी बीच उसके शरीर में ही पटाखा फट गया, जिससे उसकी जान चली गई. वहीं इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.