Abhi Bharat

सीवान की प्रियंका मेडिकल की परीक्षा में हुयी सफल, परिजनों समेत पुरे गाँव में ख़ुशी की लहर

राजीव कुमार मिंटू 

सीवान की रहने वाली प्रियंका ने मेडिकल की एनईईटी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. जिसके बाद उसके पुरे परिवार सहित उसके गाँव के लोगों में ख़ुशी की लहर है.

सीवान सदर प्रखंड के पड़रिया गाँव के शिक्षक विजय कुमार गुप्ता की पुत्री प्रियंका ने मेडिकल की एनईईटी की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का ही नहीं जिले का नाम रोशन किया है. मेडिकल की परीक्षा में प्रियंका ने ओवरऑल 12861 व ओबीसी रैंक में 4852 रैंक हासिल किया है. प्रियंका शुरू से फ्री मेघावी छात्र थी उसकी सफलता से उसके गांव सीवान शिक्षक कॉलोनी आवास पर खुशी का माहौल है.

वहीं उसके पिता के कार्य क्षेत्र बड़हरिया में भी लोगों में काफी खुशी है. प्रियंका के पिता विजय कुमार गुप्ता बड़हरिया प्रखंड के रानीपुर मिडिल स्कूल में शिक्षक हैं.

प्रियंका ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता मंजू देवी व पिता विजय कुमार वर्मा को देते हुए कहा कि माता-पिता के साथ-साथ उसकी सफलता में उसके गुरुजनों का भी बहुत बड़ा योगदान है. प्रियंका ने कहा कि गुरुजनों के आशीर्वाद व मेरी खुद के कठिन परिश्रम की बदौलत ही मैने मेडिकल में जगह पाई है.

मौके पर श्यामदेव प्रसाद यादव, कमलेश कुमार यादव, मुकेश यादव, बसंत कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, जितेंद्र कुमार, चित्रांश कुमार उर्फ मिथुन सिंह व राहुल सिंह आदि लोगों ने प्रियंका को बधाई दी.

You might also like

Comments are closed.