Abhi Bharat

नालंदा : सड़क पर पलटी दूध की टैंकलॉरी, दूध लूटने के लिए लोगों में मची होड़

नालंदा में मंगलवार को दूध से भरी एक टैंकलॉरी पलट गई, जिसके बाद वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों में दूध लूटने की होड़ मच गई. घटना भागनबिगहा ओपी क्षेत्र स्थित एनएच-20 की है.

बता दें कि दूध से भरी एक टैंकलॉरी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी. हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं टैंकलॉरी पलटते ही दूध सड़को पर बहने लगा. दूध बहते देख ग्रामीण टूट पड़े और जिसको जो बर्तन हाथ लगा वे दूध लेने के लिए टूट पड़े. इस दौरान न किसी ने न तो सोशल डेस्टीनसिंग का ख्याल रखा न ही किसी मे कोरोना वायरस का भय दिखा. यह ही नहीं ग्रामीण तो ग्रामीण आते-जाते लोग भी दूध लूटते देखे गए.

हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर लोगों को हटाने का प्रयास किया. मगर, संख्या बल कम रहने के कारण उन्हें पीछा हटना पड़ा. इधर, वाहन पलटने के बाद चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया. जिसे पुलिस करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.