Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में महावीरी अखाड़ा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

सीवान में शुक्रवार को बड़हरिया थाना परिसर में एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं राजस्व अधिकारी राकेश आनंद के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें आगामी बड़हरिया में 7 सितंबर और हरदिया में 8 सितंबर को होने वाले महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर विचार विमर्श किया गया.

बैठक में एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पाण्डेय ने लोगों से अखाड़ा मेला शान्ति पूर्वक और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होने ने कहा कि आगामी महावीरी अखाड़ा में आर्केस्ट्रा नहीं करा कर युवा एक मिशाल कायम करे साथ ही आखाड़ा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर समिति एवं प्रशासन का सहयोग व नियम का पालन करने वाले अखाड़ा समिति के सदस्यो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. महावीरी अखाड़ा में आर्केस्ट्रा डिजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाया गया है, इसका पालन नहीं करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मौके पर एएसआई सैलेश कुमार सिंह, राजकुमार कश्यप, राजकुमार मिश्रा, भाजपा नेता अनिल कुमार गिरि, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, काग्रेस नेता फजले हक, मठाधीशभगवानदास, सुनिल कुमार चंदेल, भारती सिंह, जदयू नेता जुल्फिकार अहमद उर्फ मिठू बाबू, सरपच हाजी साहेब, रफी खान, नसीम अख्तर, बीडी सी सदस्य मकसूद आलम, राजेश शर्मा, अनिकेत तिवारी, लाल शाहेब शर्मा, समेत दोनों समुदायों के लोग शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.