Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया प्रखंड के समूह के किसानो को दिया गया ऑनलाइन मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

सीवान के बड़हरिया में बुधवार को सहायक तकनीकी प्रबन्धक (एटीएम) सतीश सिंह की देख-रेख मे बड़हरिया प्रखंड के भलुवाड़ा पंचायत के कनहर (बाबू टोला) गांव में आत्मा द्वारा गठित किसान सहकारिता कृषक हित समूह के अध्यक्ष व प्रगतिशिल किसान अमर कुमार सिंह ने डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के द्वारा ऑनलाइन मशरूम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण लिया.

बता दें कि किसान ने सर्वप्रथम सितंबर को ऑनलाइन 600 रूपये देकर रजिस्ट्रेशन कराया था. मशरूम का प्रशिक्षण डायरेक्टर डॉ दयाराम जी व उनके सहयोगी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रिय विश्वविधालय पूसा समस्तीपुर द्रारा प्रशिक्षण दिया गया. जिससे वह तीन दिवसिय प्रशिक्षण प्राप्त कियें. साथ मे इनके द्रारा समूह मे मशरूम उत्पादन प्रोजेक्ट लगाने की भी मांग की गयी.

वहीं सहायक तकनीकी प्रबन्धक (एटीएम) सतीश सिंह के सहयोग से बड़हरिया प्रखंड में गठित अन्य समूह के किसानों जैसे किसान सहकारिता कृषक हित समूह गांव कनहर पंचायत भलुआड़ा के राजकुमार सिह, सत्यदेव राय, भगवान राय, जयप्रकाश राय, चन्द्रिका राय, दरगाह कृषक हित समूह गांव जलटोलिया पंचायत लकड़ी दरगाह के माजिद अली, दिलीप कुमार, यादव कृषक हित समूह गांव चंद्रहाता पंचायत औराई के बृजकिशोर शर्मा, कुणाल शर्मा को भी अमर कुमार सिह कनहर गाव मे ले जाकर प्रोजेक्टर लगाकर ऑनलाइन मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण भी दिलाया. जिससे समूह के किसानो ने मशरूम का उत्पादन करने के बारे मे सीखा.

वहीं समूह के किसानो द्वारा सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह से मांग की गयी कि मशरूम का प्रशिक्षण ऑफलाइन और अच्छे प्रशिक्षण सेन्टर पर ले जाकर प्रशिक्षण करावें, जिससे हर समूह के किसान अधिक से अधिक मशरूम का उत्पादन कर सके और उनकी आय दुगनी हो सके. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.