Abhi Bharat

सीवान : महावीरी अखाड़ा, गणेश पूजा और मोहर्रम पर नहीं निकलेगा कोई जुलूस, नगर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय

सीवान में सोमवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित ने किया. बैठक में मुख्य रूप से महावीरी अखाड़ा, गणेश पूजा एवं मोहर्रम के सफल आयोजन और समापन के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया.

बता दें कि शांति समिति के वरीय सदस्य सुधीर कुमार जयसवाल ने महावीरी अखाड़ा और गणेश पूजन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही साथ केंद्रीय अखाड़ा समिति द्वारा लिए गए निर्णय से बैठक को अवगत कराया. वहीं समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह ने बताया कि हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का प्रयोग करते हुए पूजन का आयोजन करेंगे. वरीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप ने बताया कि इस अवसर पर किसी भी प्रकार की शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी ओर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा. उपसभापति नगर परिषद बबलू शाह बैठक में उपस्थित सारे अखाड़ेदारों से निवेदन किया कि आयोजन को शांतिपूर्वक और सफल बनाने में प्रशासन की मदद करें.

इस अवसर पर शांति समिति के वरीय सदस्य राजीव रंजन राजु, मुमताज अहमद, शहजाद अहमद घनी, कृष्णा जी, पारस जी, शंभू प्रसाद, ललन प्रसाद प्रताप, भानू पाठक, जन्मेजय जी, कुंवर अग्रवाल व मो कलीम समेत सब इंस्पेक्टर अजय कुमार उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.