Abhi Bharat

सीवान : कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा एमएलसी का चुनाव, दोपहर 2 बजे तक 93.47 फीसदी मतदान संपन्न

सीवान में सोमवार को विधान परिषद का चुनाव अपने नियत समय सुबह 8 बजे से शुरू हो गया. जिले के सदर प्रखंड सहित कुल 19 बूथों पर मतदान चल रहा हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. मतदाता शाम के चार बजे तक वोटिंग कर पाएंगे. दोपहर 2 बजे तक कुल 93.47 फीसदी मतदान संपन्न हो चुके हैं. मतदान केंद्र पर वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं.

बता दें कि आज आठ उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद जाएगी. कुल 283 मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों के साथ विधायक और सांसद अपना बहुमूल्य वोट देकर एमएलसी का चुनाव करेंगे. इस चुनाव में 4 हजार 642 मतदाता प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्रों पर वोटिग करेंगे. इनमें 2 हजार 499 महिला मतदाता और 2143 पुरुष मतदाता शामिल हैं. मतों की गिनती सात अप्रैल को होगी.

राजनैतिक दलों सहित निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा से मनोज कुमार सिंंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से अशोक कुमार सिंह और राष्ट्रीय जनता दल से विनोद कुमार जायसवाल चुनावी मैदान में उतरे है. वहीं लोक नायक पार्टी से संजय कुमार साह और निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद रईस खान, अजय भास्कर चौहान, मेनका रमण व सैयद महबूब आलम अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.