Abhi Bharat

सीवान : मजहरुलहक नगर पुलिस ने 22 लीटर महुआ शराब बरामद करने के साथ मारपीट के नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार

सीवान में एसपी अभिनव कुमार के निर्देश पर मजहरुलहक नगर थाना पुलिस अपने कार्य मे काफी सक्रियता लायी है. गुरुवार की रात गश्ती के दौरान पुलिस ने जहां 22 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद करते हुए तीन लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया वहीं मारपीट के मामले के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

बता दें कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा से रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी कृष्णा चौधरी के मकान में स्थानीय चौकीदार व सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान खरीद-बिक्री के नियत से घर मे छुपा कर रखी गयी 22 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद की गई. वहीं मकान मालिक कृष्णा चौधरी, धंधेबाज राजेन्द्र चौधरी तथा योगेंद्र चौधरी के विरुद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

वहीं लहेजी मंदिर के समीप हुए मारपीट के नामजद अभियुक्त को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. इस बाबत सअनि मुन्ना यादव ने बताया कि 14 जुलाई को थानाक्षेत्र के लहेजी मंदिर के समीप आम तोड़ने से मना करने पर पुजारी व अन्य के साथ मारपीट मामले के प्राथमिकी अभियुक्त पचरुखी थाना क्षेत्र के कोहरौता निवासी तेगा चौधरी के पुत्र कन्हैया चौधरी को गिरफ्तार किया गया. पुजारी व अन्य के साथ मारपीट मामले में थानाक्षेत्र के लहेजी निवासी माधोलाल प्रसाद द्वारा स्थानीय थाना ने आठ लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि अन्य नामजद आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.