Abhi Bharat

कैमूर : कोरोना से ठीक हुए मरीजों व प्लाज्मा डोनर्स को डीएम ने किया सम्मानित

कैमूर में जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सराहनीय पहल की है. कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने खुद जिले के प्लाज्मा डोनर, कोरोना से ठीक हुए मरीजों को न सिर्फ सम्मानित कर रहे हैं, बल्कि उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं.

बता दें कि मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिले के तमाम प्लाज्मा डोनरो के सम्मान में जिला प्रशासन द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां उन्हें प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि उनका सिर्फ एक लक्ष्य है “कोरोना मुक्त कैमूर” जिसके लिए प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. शायद, इसी का नतीजा है कि कैमूर का रिकवरी रेट 80% से भी ज्यादा है. उन्होंने बताया कि एक प्लाज्मा डोनर के प्लाज्मा से चार कोरोना पॉजिटिव मरीज की जिंदगी बचाई जा सकती है. डीएम ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों से आग्रह किया है कि स्वास्थ्य विभाग को प्लाज्मा डोनेट करके अभियान से जुड़े ताकि अधिक से अधिक लोगों की जिंदगी बचाई जा सके. उन्होंने बताया कि प्लाज्मा डोनेट करने से किसी को कोई परेशानी नहीं होगी.

वहीं मौके पर मौजूद प्लाजमा डोनर धर्मेंद्र पासी सहित अन्य सभी डोनरों ने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई कमजोरी या असुविधा नहीं हुई है. तीनों स्वस्थ होकर अब काम भी कर रहे हैं. तीनों ने कहा कि अगर देश को बचाने के लिए जितनी बार जरूरत पड़ेगी खुद का प्लाज्मा डोनेट करेंगे. तीनों ने जिलाधिकारी को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया.

वहीं डीएम ने बताया कि जिले में तीन चौथाई मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 434 के सामने आए हैं, जिनमें 344 मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले का रिकवरी रेट कभी अच्छा है. जिला प्रशासन जिले को करना मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिले के सभी 11 पीएचसी सहित अनुमंडल और सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में जांच किट उपलब्ध है. डीएम ने लोगों से आग्रह किया यदि किसी के वार्ड में कोरोना लक्षण वाले कोई भी मरीज मिलते हैं तो तुरंत इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें ताकि चयन को बढ़ने नहीं दिया जाए और लोग सुरक्षित रहें. उन्होंने कोरोना काल मे सक्रिय रूप से स्वच्छ पत्रकारिता करने के लिए जिले के पत्रकारों की भी सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.