Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में पृथ्वी दिवस पर जिप सदस्य के पति ने किया पौधा रोपण

सीवान के हसनपुरा प्रखंड में पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जिला पार्षद बेबी देवी के पति महेश यादव के नेतृत्व में रविवार को पौधा रोपण किया गया.

बता दें कि यह पौधारोपण करमासी सीमा से होते हुए मंदरौली, लहेजी सीमा, अरजल तक, मन्द्रापाली सीमा से होते हुए हरपुरकोटवा व हरपुरकोटवा से बेचनगिरी मठिया तथा लहेजी मठिया से भेखपुरवा में सड़क के दोनों तरफ किनारे में पौधारोपण किया गया. इस दौरान जिलापरिषद पति महेश यादव ने लोगों को यह संदेश दिया कि जल और हरियाली के बिना जीवन संभव नहीं है, जल को बचाकर एवं वृक्ष की रक्षा कर हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ एवं शुद्ध वातावरण उपहार स्वरूप भेंट कर सकते हैं,वृक्ष लगाने के कई फायदे हैं.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सबको सजग होना पड़ेगा. वही पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा. वही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण हर किसी की जिम्मेदारी है. इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षापात का अभाव, भूजल में गिरावट, पेयजल संकट, बाढ़ और सुखाड़ की समस्या लगातार बढ़ रही है. इसके निदान के लिए पौधारोपण काफी आवश्यक है. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.