Abhi Bharat

सीतामढ़ी : ट्रीमैन सुजीत कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र बलहा में पौधा रोपण कर मनाया पृथ्वी दिवस

सीतामढ़ी में रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र बलहा में पौधे वाले गुरुजी ट्रीमैन सुजीत कुमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद एवं डॉ किंकर ने संयुक्त रूप से फलदार पौधा लगाया.

इस अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए ट्रीमैन सुजीत कुमार ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने को लेकर हर एक नागरिक को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए. वहीं डॉ राम ईश्वर ने कहा कि धरती बचाओ जीवन बचाओ, जीवन खुशहाल बनाओ. दिल लगाने से अच्छा है कि पौधा लगाएं वह घाव नहीं देंगे कम से कम छांव तो देंगे. डॉ किंकर ने बताया कि पृथ्वी दिवस मनाने का उद्देश्य इस आधुनिक काल में जिस तरह से पर्यावरण दूषित हो रहा है, ग्लेशियर पिघल रहे हैं, ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रहे हैं, प्रदूषण फैल रहा है. इनसे पृथ्वी का ह्रास हो रहा है ऐसी स्थिति में पृथ्वी का गुणवत्ता की उर्वरकता और महत्ता को बनाए रखने के लिए हमें वृक्षारोपण करना बहुत ही जरूरी है.

मौके पर ई विमल, प्रेम शंकर सिंह, निरंजन कुमार, नीरज कुशवाहा, संजय कुमार इत्यादि मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.