Abhi Bharat

सीवान : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मेडिकल कॉलेज के लिये प्रस्तावित भूमि का किया निरीक्षण

सीवान के मैरवा प्रखंड के बड़गांव पंचायत स्थित कृषि फार्म में बनने वाले मेडिकल कॉलेज की भूमि का बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को निरीक्षण किया.

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांयडे ने भूमि का निरीक्षण करने के क्रम में कहा कि सीवान के इतिहास में एक स्वर्णिम युग की शुरुवात होने वाली है. बिहार सरकार के द्वारा मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 568 करोड़ 84 लाख की स्वीकृति प्रदान किया गया है. जिसमे 500 बेड का अस्पताल, और बीएससी नर्सिग कालेज बनने की स्वीकृति कैबिनेट से मिल चुकी है, जिसके अंतर्गत बहुत ही जल्द मैरवा के बड़गांव पंचायत स्थित कृषि फार्म में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा.

इस मौके पर सीवान जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद एवं दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह समेत एनडीए गठबंधन के तमाम नेतागण उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.