Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा बीडीओ ने कोरोना जांच को लेकर वल्नरेबल समूह से की भावुक अपील

सीवान के हसनपुरा प्रखंड में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार ने प्रखंड के दुकानदारों, फल, सब्जी, दूध समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले रिक्शा व ठेला वेंडरों से कोरोना जांच कराने को लेकर भावुक अपील की.

बता दें कि बीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा के इस संक्रमण काल मे लोगो तक आवश्यक वस्तुओं के निर्बाध आपूर्ति के लिये आपका और आपके परिवार का स्वस्थ्य रहना बेहद जरूरी है, आपलोग वल्नरेबल समूह से आते हैं, आप हाई रिस्क पर हैं, प्रतिदिन आप सैकड़ो लोगो के संपर्क में आते हैं. इस दौरान हो सकता है कि आप किसी संक्रमित व्यक्ति अथवा वस्तु के संपर्क में आ सकते हैं. इसलिये आप से आपके परिवार और अन्य लोग संक्रमित न हो जाये इसके लिये आपलोगो का कोविड-19 जांच बेहद जरूरी है.

बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा रैपिड एन्टीजेन किट से प्रतिदिन सीएचसी हसनपुरा में निशुल्क कोरोना जांच कराई जा रही है. इसके रिपोर्ट के लिये आपको लंबा इन्तेजार भी नही करना पड़ेगा. जांच वाले दिन ही आपका रिपोर्ट भी मिल जायेगा. साथ ही साथ उन्होंने दुकानदारों से बिना मास्क वाले ग्राहकों को समान की आपूर्ति नही करने का निर्देश देते हुये कोरोना जांच में बढ़-चढ़ कर शामिल होने की अपील की.

गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिये शासन-प्रशासन द्वारा दिन-प्रतिदिन नये जतन किये जा रहे है. मास्क के इस्तेमाल, साबुन से बार-बार हाथ देने, घर व आस-पास साफ-सफाई रखने, दो गज की दूरी, घरो में ही रहने सुरक्षित रहने, भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज को ले लोगो को जागरूक किया जा रहा है. वही गांव की गलियों, सड़को, बाजारों, व्यपारिक प्रतिष्ठानों, सरकारी व सामाजिक परिसरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव, असपतालो में बेड, वेंटिलेटर, आक्सीजन सिलेंडर समेत आधारभूत संरचनाओं के विकास, रैपिड एन्टीजेन किट से कोविड जांच समेत अनेक जतन किये जा रहे है. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.