Abhi Bharat

सीवान : जिला प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ने की बाढ़ और कोरोना को लेकर समीक्षात्मक बैठक

सीवान में शुक्रवार को बाढ़ और कोरोना को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गयी. समीक्षात्मक बैठक में सूबे के पर्यटन मंत्री सीवान जिला प्रभारी मंत्री नारायण प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और तमाम सीवान जिले के पदाधिकारी शिरकत किए.

इधर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूरे बिहार में खासकर सीवान में जोर शोर से तैयारी चल रही है. मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार के सभी सदर अस्पतालों में 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 20 बाई पैक मशीन साथ ही अनुमंडल स्तर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीमीटर बाई पैक मशीन सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. पांच से 15 दिन के अंदर यह सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी.

उन्होंने यह भी कहा कि जीपीएससी यानी कि जहां पर प्रसव कराया जाता है, उस जगह पर दो-दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वाईपैक मशीन की सुविधा देने का काम हम लोग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी चीजों के लिए भारत सरकार से लेकर राज्य सरकार तक मदद कर रही है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.