Abhi Bharat

बेगूसराय : जिले में धूमधाम से मनाया गया विद्यार्थी परिषद का 73वां स्थापना दिवस

बेगूसराय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 73 वां स्थापना दिवस काफी हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें वृक्षारोपण, सफाई अभियान, संदेश यात्रा के साथ शुरुआत करते हुए ट्रैफिक चौक पर पुष्पांजलि एवं एमआरजेडी कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया. साथ ही एमआरजेडी कॉलेज में संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इसके उपरांत महिला कॉलेज में रंगोली ,चित्रकला, मेंहदी एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि जिस संगठन की स्थापना 9 जुलाई 1949 को अम्बाला में 5 लोगों के द्वारा राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करने के लिए किया गया. आज 72 वर्षों बाद यह संगठन 30 लाख कार्यकर्ताओं के साथ भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है. इस संगठन के संघर्ष एवं सेवा की भावना ने विद्यार्थी परिषद को समाज के सबसे प्रतिष्ठित छात्र संगठन के रूप में स्थापित किया है. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि छात्र दिवस का कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित था. साथ ही इन्होंने कहा कि आज भी विद्यार्थी परिषद किसी राजनीतिक दल या व्यक्ति को अपना आदर्श ना मानकर विवेकानंद एवं भारत माता को पूजती है.

एमआरजेडी कॉलेज में भी संगोष्ठी कार्यक्रम मेंउप प्राचार्य सीके वर्मा ने कहा कि भारत के सबसे बड़े लोकतांत्रिक आंदोलन का प्रणेता विद्यार्थी परिषद रहा है, साथ ही शिक्षा क्षेत्र का सबसे बड़ा आंदोलन, सांस्कृतिक आजादी का आंदोलन, राष्ट्रीय एकता के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने का सौभाग्य विद्यार्थी परिषद को प्राप्त है. एमआरजेडी कॉलेज के कार्यक्रम का नेतृत्व हिमांशु कुमार ने किया वहीं संपूर्ण कार्यक्रम जी डी कॉलेज अध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में किया गया. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष आदित्य राज ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद के द्वारा पुस्तक वितरण, मास्क एवं साबुन वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा महिला कॉलेज में छात्राओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य भारत की संस्कृति को जीवंत बनाए रखना है.

वहीं स्वाध्याय मंडल के जिला संयोजक दिव्यम कुमार एवं जिला मीडिया प्रभारी शांतनु कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने उद्देश्य एवं लक्ष्य के साथ निरंतर अग्रसर है, ताकि पूर्व के गुलामी से आजाद भारत में फिर से विध्वंसक शक्तियां अपना फन नहीं फैला सके. महिला कॉलेज पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में यहां के प्राचार्य प्रो विमल कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से महाविद्यालय में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक माहौल बनता है जो समाज को एक करने के लिए बहुत जरूरी है. हम विद्यार्थी परिषद के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं. जीडी कॉलेज कोषाध्यक्ष मौसम कुमारी एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष सोनाली ने कहा कि हम छात्राओं की बेहतरी के लिए विभिन्न प्रकार से आंदोलनरत हैं. साथ ही महिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई के लिए भी आंदोलनरत रहने के लिए आज प्रतिज्ञा लिए हैं , छात्र राजनीति में छात्राएं भी संघर्षरत रहे इस हेतु भी हम अग्रसर हैं.

इस अवसर पर निर्णायक के रूप में कुन्दन कुमारी, संगीता कुमारी व अजित चौधरी ने भूमिका निभाया. मौके पर चंदन कुमार, आर्यन सिन्हा, अतुल गर्ग, आजाद कुमार, बंटी, नगर सह मंत्री अंशु कुमार, रौशन कुमार, कार्यालय मंत्री विवेक कुमार, पिन्टू कुमार, सुनील कुमार, डब्लू कुमार, गोविंद कुमार, अजित कुमार, अंशु आनंद, साक्षी, रानी, हिटलर, शिवांगी, तृषा एवं नव्या सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.