Abhi Bharat

सीवान : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह हुए सेवानिवृत्त, दी गयी विदाई

सीवान में मंगलवार को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह सेवानिवृत्त हो गए. उनका कार्यकाल लगभग साढे तीन वर्षों का रहा. उन्होंने 2017 में अध्यक्ष पद पद का पदभार ग्रहण किया और आज उनकी सेवा अवधि समाप्त हो गई. सेवा अवधि समाप्ति के अवसर पर उन्हें अधिवक्ताओं तथा फोरम कर्मियों द्वारा विदाई दी गई.

इस अवसर पर पूर्व सदस्य रामजी सिंह ने कहा कि लाल बहादुर सिंह जैसे कर्तव्य तथा कर्तव्य परायण व्यक्ति की उपस्थिति हमेशा खलेगी. वहीं पूर्व सदस्य रामावती यादव ने लाल बहादुर सिंह के कार्यकाल की अत्यंत सराहना की. वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने लाल बहादुर सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने उनकी कार्य पद्धति तथा प्रणाली का प्रशंसा किया और तथा उनकी व उनके परिवार की उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया. वरीय अधिवक्ता रजनी रंजन त्रिवेदी ने अवकाश ग्रहण को सेवा की आवश्यक शर्त बताया. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उनका कार्यकाल सफल रहा तथा कार्य अत्यंत सराहनीय रहा.

इस अवसर पर अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय, पंकज कुमार सिंह, सावित्री कुमारी, सौरभ कुमार, सुरेश मिश्रा, राघवेंद्र जी, सुजीत कुमार, मधुकर मिश्रा व विजय कुमार तिवारी समेत आयोग के कर्मचारी अशोक कुमार राय, राजीव कुमार गौतम, अर्जुन मिश्रा, मोहम्मद यूसुफ, अजय कुमार यादव, मोहम्मद इरफान आलम, सुभावती कुशवाहा, ललिता कुमारी, सुनीता कुमारी एवं आशा देवी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.