Abhi Bharat

सीवान : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मैरवा कुष्ठ सेवा आश्रम का किया निरीक्षण, संस्थान के पुनरुद्धार का दिया आश्वासन

सीवान में मंगलवार को कोरोना संक्रमण में राहत और जागरूकता के क्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने मैरवा स्थित राजेन्द्र कुष्ठ सेवा आश्रम का दौरा कर उसका जाएजा लिया.

बता दें कि कभी एशिया के चर्चित कुष्ठ आश्रम रहे कुष्ठ रोगियों के लिये बने 200 बेड का अस्पताल का जिला जज ने निरीक्षण किया तथा वहा उपस्थित रोगियों का कुशल क्षेम जाना. जीर्ण-शीर्ण हो चुके अस्पताल एवं वहां चंद रोगियों तथा कर्मचारियों की व्यथा सुनकर जिला जज ने अफसोस जताते हुए कहा कि ऐसे संस्थानों की उपेक्षा सरकार एवं प्रबंध समिती की उदासीनता का परिचायक है. उन्होंने उपस्थित रोगियों ओर कर्मचारियों को इस संस्थान की पुनरुद्धार करने का आश्वासन दिया. तत्पश्चात जिला जज ने संस्थान में रह रहे रोगियों तथा मैरवा स्टेशन के समीप रह रहे कुष्ठ पीड़ितों के सैकड़ो परिवारों को कच्चा अन्न, साबुन, बिस्कुट व मास्क समेत आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया.

विदित हो कि इस आश्रम का शिलान्यास देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया गया था. प्रसिद्ध समाजसेवी पंडित जगदीश दिन जिन्हें क्षेत्र में दिन जी के नाम से जानते हैं, के मरणोपरांत इस संस्थान की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है तथा यह के कर्मचारी ओर रोगी इलाज और वेतन के अभाव में भुखमरी के कगार पर है. जिला जज के निरीक्षण से यहां के कर्मियो में संस्थान की हालत के सुधरने की उम्मीद जगी है. इस अवसर पर एडीजे 5 सुधीर कुमार सिन्हा, डीएलएसए के सचिव एनके प्रियदर्शी, पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, को-आर्डिनेशन कमेटी के सदस्य राजीव रंजन राजू, वरीय अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह, समाजसेवी गोपालजी शाही, प्राधिकार कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत सिंह व मनीष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.