Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
संजय कुमार
सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के हथौड़ी गाँव में गुरुवार को करंट लगने से दो मवेशियों की मौत हो गयी जिसके बाद लोगो ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोग विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे थे.
बताया जाता है कि दो बजे के करीब गाँव में लगे विद्युत् ट्रांसफार्मर के खम्भे से बिजली का तार टूट कर गीर गया. तार उस समय टुटा जब हथौड़ी गांव में स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय परिसर में बकरी व गाय को ग्रामीण चारा रहे थे. वहीं घास चरती दो बकरिया टूटे तार की चपेट में आ गयी जिससे करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं तार को गिरते देख ग्रामीण जान बचा कर वहां से भाग निकले नहीं तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. तार टूटने की सूचना देने के लिए जब ग्रामीण लाइन मैन ददन गुप्ता को फोन किया तो लाइन मैन ने फोन नही उठाया. जिससे नाराज ग्रामीण हथौड़ी-गोपालपुर सड़क पर हंगामा करने लगे.
इधर, कुछ प्रबुद्ध ग्रामीणों ने दरौली पावर सब स्टेशन पहुंच लाइन को कटवाया. ग्रामीणों का कहना था कि तीन महीना पूर्व में भी दो बार तार टूट चुका हैं. बिजली विभाग को उस समय भी कहा गया था कि जर्जर तार को बदल दिया जाए. वहीं बिजली का जो पोल भी गाड़ा गया हैं वह भी मानक के अनुरूप नहीं गाड़ा गया हैं.
हंगामा की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मी वहां पहुंच हंगामा को शांत कराने लगे. कार्यपालक विधुत अभियंता शिवम कुमार ने ग्रामीणों को आश्वाशन दिया कि दो दिन में जर्जर तार को बदल पोल की दुरी कम करने के लिए दो और पोल को लगा दिया जाएगा. जिसपर ग्रामीण शांत हुए. जिसके बाद बिजली सप्लाई शुरू किया गया.
Read Also :
You might also like
Comments are closed.