Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में सेंट्रल बैंक परिसर से ग्राहक के 30 हजार रूपए की चोरी

सीवान के बड़हरिया स्थित बड़हरिया सेंट्रल बैंक परिसर से गुरुवार को एक वृद्ध पेंशनधारी से 30 हजार रूपए की चोरी चोरों द्वारा कर ली गई. पीड़ित बड़हरिया थाना क्षेत्र के फाजिल टोला निवासी रिटायर्ड शिक्षक महमूद बाबू बताए जाते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सेंट्रल बैंक शाखा बड़हरिया से महमूद बाबू अपने पेंशन की 30 हजार रुपए की निकासी कर बैलेंस जानकारी के लिए दूसरे काउंटर पर पहुंचे, कि चोर द्वारा पॉकेट से रुपए की चोरी कर ली गई और चोर मौके से फरार हो गया. बैंक परिसर में ही जब रिटायर शिक्षक महमूद बाबू को इस बात की जानकारी हुई तो पूरे बैंक परिसर में ग्राहकों के बीच सनसनी फैल गई और बैंक ग्राहक सहम से गए. वहीं इसकी सूचना बैंक प्रबंधक के अनुपस्थिति में बैंक के एफो को दी गई. बैंक के एफो द्वारा तत्काल सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो एक युवक कमरे में पैसा निकालते हुए नजर आया. घटना 11:15 दिन की बताई जाती है.

वहीं घटना के दो घंटे बाद थाने के पीएसआई कुमारी वंदना बैंक ड्यूटी में पहुंच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही थी, उस समय पत्रकारों द्वारा चोरी के विषय में जानकारी लेने पर पीएसआई कुमारी वंदना ने चोरी के विषय में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि बैंक द्वारा चोरी की सूचना नहीं दी गई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.