Abhi Bharat

सीवान : विद्यालय परिसर में दो छात्रों के बीच हिंसक झड़प में एक छात्र की मौत

सीवान से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को बड़हरिया प्रखंड और जामो थाना क्षेत्र के रामपुर मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय के क्लास सात के दो छात्र पंकज कुमार और गोलू अली के बीच क्लास के दौरान ही हिंसक झड़प हो गई, जिसमें छात्र पंकज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घायल पंकज को इलाज के लिए सीवान जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृत छात्र रामपुर निवासी गुड्डू सिंह का 13 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया जाता है.

मारपीट के आरोपी भी रामपुर निवासी बिस्मिल्लाह मियां का पुत्र गोलू अली बताया जाता है. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच मृतक के पिता गुड्डू सिंह और स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक खलील अहमद समेत विद्यालय के शिक्षकों के प्रति आक्रोशित होकर विद्यालय परिसर में हंगामा करने लगे. परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश देख घटना की सूचना जामो थाने को दी गई. सूचना मिलते ही जामो थाना अध्यक्ष अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर दोषी शिक्षक को हिरासत में लेकर परिजनों और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन और ग्रामीणों के बढ़ते आक्रोश देख इसकी सूचना जिला प्रशासन समेत बड़हरिया प्रशासन को दी.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम रामबाबू बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश आनंद घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली और हालात को काबू करने में जुट गए. वहीं मृतक के पिता रामपुर निवासी गुड्डू सिंह ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक जोगापुर निवासी खलील अहमद एवं रामपुर निवासी गोलू अली के खिलाफ मारपीट कर जान से मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंकज के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को विद्यालय परिसर में ही रख धरना प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए हैं. प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र साह ने कहा कि दोषी को जल्द सजा और मृतक छात्र के परिजनों को मुआवजा की राशि नहीं देने तक शव को दफनाया नहीं जाएगा. उधर, सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी गोलू अली और उसकी मां रौशन आरा को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.