Abhi Bharat

सीवान में भाकपा माले ने ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता पर प्राथमिकी के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार को भाकपा माले ने ऐपवा नेत्री व जिला पार्षद सोहिला गुप्ता और माले नेताओ पर केस दर्ज कराये जाने के खिलाफ विरोध मार्च निकाल जमकर प्रदर्शन किया. शहर भर में मार्च कर प्रदर्शन के बाद माले कार्यकर्त्ताओं द्वारा जेपी चौक पर सभा का आयोजन किया गया.

सभा को सम्बोधित करते हुए माले नेता व पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि आज देश-प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नही है. चारों तरफ अपराध, लूट, अराजकता आदि में काफी बढ़ोतरी हुई है. कही बजरंग दल तो कहीं आरएसएस, हिन्दू युवा वाहिनी और श्रीराम सेना जैसे भाजपा के संगठन समाज मे शांति के बजाय हिंसा और उन्माद फैलाकर समाज मे जहर फैला रहे हैं. जिसकी चपेट में आकर समाज के अच्छे लोग परेशान हो रहे है. अमरनाथ यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार अपनी कुर्सी बचाने व सता में कायम रहने के लिए कुछ बोलने के बजाए गलत कार्यों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि नवतन में किसान सभा के नेता बालकेश्वर व सुमन सहित दर्जनों लोगों पर हिन्दू युवा वाहिनी के नेतृत्व में हमला किया गया और भरत प्रसाद के घर मे आग लगाने कि कोशिश कि गई. प्रशासन इस घटना को रोकने में पूरी तरह विफल रहा और उल्टा निर्वाचित जिला पार्षद सोहिला गुप्ता सहित एक दर्जन लोगों पर फर्जी केस कर दिया गया. अमरनाथ यादव ने इस पुलिस की इस कार्रवाई की कड़े शब्दो मे निंदा करते हुए, हिन्दू युवा वाहिनी के लंपटों को गिरफ्तार करने व सोहिला गुप्ता सहित सभी माले नेताओ के फर्जी मुकदमा अबिलम्ब वापस लेने की मांग की.

इस मौके पर युगल ठाकुर, हँसनाथ राम, रमेश प्रसाद, जयशंकर पड़ित आदी उपस्थित सैकड़ो माले नेता कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.