Abhi Bharat

बीएचयू की घटना के विरोध में सीवान में छात्रों ने दिया धरना

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार को बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में घटी घटना के विरोध में छात्र संघ ने डीएवी कॉलेज के मेन गेट पर एकदिवसीय धरना दिया. छात्र नेता अफजल इकबाल सना के नेतृत्व में दर्जनों छात्र धरने पर बैठे.

वहीं धरना को संबोधित करते हुए छात्र नेता अफजल इकबाल सना ने कहा कि बीएचयू की बहनों के साथ सीवान के तमाम छात्र कदम से कदम मिला कर खड़े रहेगें. अफजल ने कहा कि बीएचयू के छात्र-छात्राओं के साथ जो हो रहा है वह काफी गलत हो रहा है. जो हमारा मौलिक अधिकार है वह भी छिनने का प्रयास हो रहा है. छात्र-छात्राओं का दमन किया जा रहा है. उनपर गलत मुक़दमे किये जा रहे हैं. उनका फंसाया जा रहा है. वहीं धरना पर बैठे सभी छात्रों ने एक स्वर में कहा कि अगर जल्द से जल्द बीएचयू के छात्र-छात्राओं पर से मुक़दमे को वापस नहीं लिया गया तो पुरे भारत में लोकतंत्र को बचने के लिए पुरे छात्र सड़को पर उग्र आन्दोलन और प्रदर्शन करेंगे.

छात्रों के इस एकदिवसीय धरना में छात्र नेता अफजल इकबाल सना के अलावें पूर्व छात्र नेता शैलेन्द्र कुमार, अश्वथामा यादव, प्रो रामइकबाल यादव, प्रो संदीप यादव, कुंदन कुमार, सैफुद्दीन खान, सलमान, प्रो जयप्रकाश शर्मा, प्रो मोतीलाल प्रसाद, राजा कुमार, राजा बाबु, साहिल, अज्जबुद्दीन, बादल, अजमद खान, योगेन्द्र राय, विजय कुमार, प्रो रमाकांत सिंह, राहुल कुमार, अमीत कुमार, पिंटू कुमार व मनु राय सहित कई छात्र मौजूद रहें .

You might also like

Comments are closed.