Abhi Bharat

पटना में ‘सामयिक परिवेश’ द्वारा किड्स टेलीविजन “पोपो टीवी” का शुभारंभ

अभिषेक श्रीवास्तव
पटना में मंगलवार को स्थानीय दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल में प्राचार्या एवं सामयिक परिवेश की प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा और संपादक समीर परिमल द्वारा ‘पोपो टीवी’ का शुभारंभ किया गया.
ममता मेहरोत्रा ने इस अवसर पर कहा कि तकनीकी के वर्तमान युग में आसपास के परिदृश्य से सीखने की अनवरत प्रक्रिया के तहत यह प्रयोग छोटे-छोटे बच्चों को अल्फाबेट्स, फल, फूल, कविताएँ आदि एनीमेशन के रूप में समझाने में सफल होगा. वहीं संपादक समीर परिमल ने कहा कि सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में बदलाव आया है और पोपो टीवी के माध्यम से खेल-खेल में मनोरंजक शिक्षा प्रदान करना सहज और सुगम सिद्ध होगा.
बता दें कि पोपो टीवी वस्तुतः एक यूट्यूब चैनल आधारित कार्यक्रम है जिसका निर्माण सुजीत कुमार के निर्देशन में फ्रेम बाई फ्रेम प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है. इसके द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को मुफ्त में यूट्यूब के लिंक द्वारा ई-लर्निंग की व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया
You might also like

Comments are closed.