Abhi Bharat

सीवान : बाहर से आने वाले प्रवासी यात्रियों की जांच के लिए बस स्टैंड में खुला कोविड-19 जांच केंद्र, पहले दिन नहीं मिला एक भी कोरोना पॉजिटिव

सीवान में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए रविवार को बाहर से आने वाले प्रवासी यात्रियों की कोरोना जांच के लिए ललित बस स्टैंड में कोविड-19 जांच केंद्र की शुरुआत की गई. जहां पहले दिन हुए जांच में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान नहीं हुई.

बता दें कि कोरोना ने पुनः अपनी दस्तक दे दी है. पूरा देश कोरोना की धमक को लेकर सक्रिय हो गया है. आगामी होली के अवसर पर भारी संख्या में बाहर से प्रवासी मजदूरों की आने की सम्भावना है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संकट के आलोक में प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में बाहर से आने वाले यात्रियों और प्रवासी मजदूरों की कोविड की जांच रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा और बस स्टैंड पर प्रारम्भ कर दी है. इसी कड़ी मे रविवार प्रातः 9:00 बजे से ललित बस स्टैंड में एंटीजन विधि से अंचल निरीक्षक अनुज कुमार राय एवं स्वास्थ्य कर्मियों के संयुक्त देखरेख में प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्रियों और प्रवासियों की जांच प्रारंभ की गई.

हालांकि पहले दिन कोविड-19 जांच के दौरान कोई भी संदेहास्पद मरीज नहीं मिला. सरकार इस संदर्भ में अत्यंत गंभीर है. स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लोगों को कोरोना के संदर्भ में जागरूक किया जा रहा है. स्टैंड में बस चालको, बस स्टाफ तथा यात्रियों को मास्क के प्रयोग पर बल दिया जा रहा है तथा सैनिटाइजर और साबुन के प्रयोग करने की सलाह दी भी जा रही है. सरकार इस संदर्भ में अत्यंत सक्रिय एवं सचेत है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.