Abhi Bharat

सीवान : जामो छठ घाट का सीओ ने किया निरीक्षण तो रघुनाथपुर में युवाओं ने की खुद से घाट की सफाई

मनीष कुमार

सीवान के जामो में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बुधवार को सीओ राजेश कुमार ने जामो पोखरा छठ घाट का जायजा लिया. वहीं सीओ ने छठ पूजा के दिन घाट पर गोताखोरी के लिए तीन गोताखोरों का चयन कर उन्हें प्रतिनियुक्त किया.

घाट निरीक्षण के बाद सीओ ने स्थानीय मुखिया राजेश सिंह द्वारा घाट पर उनके निजी राशि से कराये जा रहे साफ़-सफाई कार्यों की सराहना की. सीओ ने कहा कि घाट के किनारे अधिक गहराई होने से बेरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी. उन्हों छठ पूजा दौरान पोखरे के अंदर एयर जैकेट पहन कर खड़े रहने के लिए वहां के स्थानीय मो शहाबुद्दीन, मनीर आलम व बाबुद्दीन आलम को चयनित किया.  मौके पर मुखिया राजेश सिंह, सुनील शर्मा व राहुल कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहें.

वहीं दूसरी ओर रघुनाथपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाटो की सफाई का जिम्मा युवाओ ने उठाया है. बुधवार को बिना प्रशासनिक व प्रतिनिधियो के किसी सहयोग के युवाओ ने पुरे गांव में चन्दा इकट्ठा कर रघुनाथपुर के काली मंदिर छठ घाट पर सफाई की. वहीं राजपुर गांव मे युवको ने लक्ष्मीपुर घाट पर रंग रोगन का कार्य किया. जिसमे मुख्य रूप से नीरज सिंह, संदीप सिंह, बबुआ जी, ज्योति सिंह, हंसनाथ यादव, विमलेश प्रसाद, नीरज दुबे, अनिल दुबे, प्रभुलाल शर्मा, रोहित राजभर, शत्रुघ्न राय, मनोज माली, धीरज माली, शमशेर आलम व बिट्टू माली शामिल रहें.

You might also like

Comments are closed.