Abhi Bharat

सीवान में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाई गयी चित्रगुप्त पूजा

संदीप यति 

 

सीवान में शनिवार को विद्या के देवता चित्रगुप्त भगवान की पूजा धूम-धाम से मनाई गयी. इस अवसर पर जिले भर के कायस्थ परिवारों ने अपने अपने घरों में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ चित्रगुप्त पूजन किया और भगवान चित्रगुप्त से बल, बुद्धि व विद्या के साथ-साथ शांति और समृद्धि की कामना की.

जिरादेई के विशुनपुरा में चित्रगुप्त पूजा.

वहीं चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर शहर के शास्त्री नगर में अखिल भारतीय चित्रेश समाज के तत्वधान में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भारत के कई ख्याति प्राप्त कवि और कवित्रियों ने अपनी कविता की छठा बिखेरी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन सीवान  अखिल भारतीय चित्रेश समाज के संरक्षक केदार प्रसाद और संस्था के अध्यक्ष अमित कुमार व उपाध्यक्ष अमर नाथ श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में सीवान की कवियित्री डॉ नीलम श्रीवास्तव, वाराणसी के वरिष्ठ कवि भूषण त्यागी, गोपालगंज के संजय मिश्र, गोरखपुर की श्रीमती सत्यम्बना शर्मा, व सीवान के शायर कमर सिवानी, राधिका रंजन, आरती आलोक वर्मा सहित दर्जनों कवियों ने अपनी काव्य पाठ से लोगो को बांधे रखा. वहीं कार्यकम का संचालन तंग इनायत पूरी ने किया. कार्यकम को सफल बनाने में अखिल भारतीय चित्रेश समाज, सीवान के सक्रिय सदस्य आकाश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, रवि रंजन, दिलीप श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव व नीलेश वर्मा, सहित दर्जनों लोगो ने अहम भूमिका निभाई.

उधर, जिरादेई प्रखंड के अकोल्ही पंचायत स्थित विशुनपुरा गाँव में भी धूमधाम के साथ चित्रगुप्त पूजा मनाई गयी. जिसमे रमेन्द्र कुमार, पप्पू श्रीवास्तव, बब्लू श्रीवास्तव, संदीप कुमार, अंजनी कुमारी, लक्की श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.