Abhi Bharat

सीवान में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से शराब के नशे में धुत दो युवक गिरफ्तार

संदीप यति

सीवान में पुलिस और प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद शराब की खरीद-बिक्री पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिले में जहाँ शराब तस्कर बेखौफ होकर शराब की तस्करी और बिक्री कर रहे हैं वहीं शराब पिने के शौक़ीन भी महंगी कीमतों पर शराब खरीद अपने गले को टार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को जिले के मुफस्सिल और जिरादेई थाना क्षेत्र से पुलिस ने शराब के नशे में धुत दो युवको को गिरफ्तार किया.

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने शनिवार की संध्या गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के छोटपुर गाँव से नशे की हालत में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक छोटपुर गाँव निवासी रघुनाथ चौधरी का पुत्र जितेन्द्र यादव है. घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थाना के चौकीदार मो क्यामुद्दीन ने बताया कि उक्त युवक बहुत ही ज्यादा शराब पिया था. जिसे गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया.

वहीं दूसरी ओर जिरादेई थाना क्षेत्र के चाँदपाली मिश्रित टोला से गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने शराब के नशे में द्धुत एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक चाँदपाली मिश्रित टोला के निवासी पारसनाथ यादव बताया जा रहा है. जिरादेई थानाध्यक्ष सुनील कुमार के मुताबिक गिरफ्तार युवक पहले से वारंटी था. जिसे नशे की हालत में गिरफ्तार किये जाने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया.

You might also like

Comments are closed.