Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में गोलीकांड के विरोध में व्यवसायियों ने दुकाने बंद कर किया विरोध प्रदर्शन

सीवान के बड़हरिया में शुक्रवार की रात हुए गोलीकांड के विरोध में शनिवार को व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर जमकर प्रदर्शन किया और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा की प्रशासन व पुलिस से मांग की.

बता दें कि बड़हरिया थाना के महज 50 गज की दूरी पर शुक्रवार की रात्रि 8 बजे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने जयसवाल पूजा एवं गल्ला व्यवसाई जयप्रकाश जयसवाल के पुत्र को रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की नियत से दुकान पर गोलीबारी की गई, जिसमें दुकान पर चीनी की खरीदारी कर रहे बड़हरिया स्थित केक वेक नाम की दुकान में काम करने वाले 16 वर्षीय गुड्डू कुमार की जांघ में गोली लग गई, जिससे गुड्डू कुमार घायल हो गया और अपराधी हथियार लहराते हुए सीवान के तरफ भागने में सफल रहें. वहीं घायल गुड्डू कुमार का सीवान में इलाज चल रहा है.

इस घटना के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों ने शनिवार को अनिश्चित काल के लिए अपनी अपनी दुकानें बंद कर बड़हरिया के थाना चौक पर सड़क पर बैठ कर जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित व्यवसायियों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद, थाना प्रभारी मुर्दाबाद के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस कारण बाजार की सभी सड़कों पर जाम लग गई. धरना के दौरान व्यवसाई घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग के साथ-साथ सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा और बड़हरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार के स्थानांतरण की मांग कर रहे थे.

प्रदर्शन की सूचना पर सीवान सदर एसडीपीओ फिरोज आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभारी थाना अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, एसआई पंकज कुमार पांडेय ने धरना स्थल पर पहुंचकर व्यवसायियों की सुरक्षा का आश्वासन देकर धरना को समाप्त करने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित प्रदर्शन करने वाले व्यवसाई सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को मौके पर बुलाने की बात कह रहे थे. व्यवसाई प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक घटना में शामिल अपराधी गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. व्यवसाई अपनी दुकान अनिश्चितकालीन बंद रखेंगे. मौके पर पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लियाकत अली, प्रेम प्रकाश सोनी, राजू साह, फारुख खान, रंजन सिंह, श्याम कुमार, पंकज वर्णवाल, राज किशोर प्रसाद समेत सैकड़ों व्यवसाई मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.