Abhi Bharat

बेगूसराय : पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में भाजपा ने दिया धरना-प्रदर्शन

बेगूसराय में शनिवार को पटना में हुए भाजपा कार्यकर्ताओं-नेताओं पर लाठीचार्ज व मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के दक्षिणी छोर पर धरना प्रदर्शन किया.

धरना प्रदर्शन शुरू करने से पहले कार्यकर्ताओं में शहीद कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जहां नम आंखों से श्रद्धांजलि दी वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार की कार्यशैली पर भी बहुत बड़ा सवाल खड़ा किया और आरोप लगाया सरकार के इशारे पर पटना में प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की गई. जिसके कारण बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता जहां एक तरफ घायल हो गए वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कद्दावर कार्यकर्ता विजय सिंह की शहादत हो गई. इससे साफ जाहिर होता है सरकार लोकतंत्र की हत्या पर तुली हुई है. अपराधियों का गठजोड़ है और यही कारण है आए दिन ईडी और सीबीआई इन लोगों पर रेड और चार्जसीट करती रहती है. आने वाले समय में शहीद कार्यकर्ता के एक-एक खून के कतरे का हिसाब जनता देगी. बीजेपी इन समस्याओं को लेकर एक-एक जनता तक पहुंचेगी और उन्हें करारा जवाब मिलेगा.

बता दें इस दरमियान बीजेपी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने इस घृणित कार्य शैली पर बिहार के सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी से शीघ्र इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि किसी भी राज के मुखिया राज को संवैधानिक तरीके से चलाने का अधिकार रखते हैं ना कि माफियाओं के गठजोड़ पर लोकतंत्र की हत्या करने वाले के साथ. ऐसे में जिस तरह की तस्वीर पटना में प्रदर्शन दरमियां सरकार के इशारे पर प्रस्तुत किया गया उसे बिहार ही नहीं पूरे देश की जनता देख रही होगी और एक एक पाई का हिसाब लेगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.