Abhi Bharat

सीवान : फेल होने पर यूनिवर्सिटी द्वारा ईयर बैक लगाए जाने के विरोध में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने किया हंगामा, रोड जाम कर प्राचार्य का फूंका पुतला

सीवान से बड़ी खबर है, जहां, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में फेल हुए छात्रों ने बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी द्वारा ईयर बैक लगाए जाने का विरोध करते हुए कॉलेज में जमकर हंगामा किया और प्राचार्य के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला फूंक आगजनी की. इसके साथ ही सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग जाम कर दिया.

छात्रों ने बताया कि कल से हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे थे, मगर प्राचार्य द्वारा रात में कॉलेज कैंपस का बिजली कटवा दिया गया और हम लोगों के खिलाफ कैंपस में अपराधियों को बुलाकर हम लोगों के साथ मारपीट की षड्यंत्र रची जा रही है. छात्रों ने कहा कि कल शाम से हम सभी छात्र भूखे हैं और जब तक जिला अधिकारी और पुलिस कप्तान हमारे बीच आकर हमारी बातों को नहीं सुनेंगे तब तक हम यह भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे.

वहीं छात्रों के प्रदर्शन और सड़क जाम की मामले को सुनकर सदर एसडीओ सुनील कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी छात्रों को समझा बुझाकर हंगामे को खत्म कराया. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.