Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी में 2 मार्च से सभी राशन कार्ड धारकों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

सीवान में पचरूखी प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव शुक्ल की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय के सभागार में मुखिया, आवास सहायक, पंचायत सचिव, खाद्य सुरक्षा के दुकानदारों तथा अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर आयुष्मान योजना के बारे में आवश्यक जानकारी दी.

बीडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभुकों का दायरा बढ़ाया जाना है. इस क्रम में सभी राशन कार्डधारियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं. शासन के निर्देश के अनुसार आगामी 2 मार्च को प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों पर शिविर का आयोजन कर लाभुको के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. इस संबंध में संबंधित सीएसपी या वसुधा केंद्र के संचालकों से मदद ली जाएगी.

उन्होंने बताया कि निशुल्क इलाज और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभुको को पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड या प्रधानमंत्री का लाभार्थी परिवार नाम का पत्र लाना होगा. वहीं व्यक्तिगत पहचान के लिए लाभुक आधार कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी फोटो पहचान पत्र ला सकते हैं. इस विशेष शिविर के लिए सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों और कर्मियों को शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया. इस मौके पर बीपीआरओ, बीपीएम (जीविका), MOIC सहित अन्य जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मौजूद रहे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.