सीवान : महाराजगंज में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

सीवान || जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र स्थित सीवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ पर रामचंद्रापुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलउ गांव निवासी दिलचंद राम का 35 वर्षीय लड़का संजीत राम सुबह में मोटरसाइकिल से सीवान से अपने घर लौट रहा था. रामचंद्रापुर गांव के समीप पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया. मोटरसाइकिल में ठोकर लगने के बाद मोटरसाइकिल बिजली की पोल में जा कर टकरा गई. युवक को गंभीर चोट आने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो.
इधर, दुर्घटना के बाद आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. राहगीरों ने इसकी सूचना महाराजगंज थाना को दिया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया. (ब्यूरो रिपोर्ट).
Comments are closed.