सीवान : बड़हरिया में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण विवाद का बीडीओ एवं सीओ ने किया निपटारा
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के चौकी हसन पंचायत के वार्ड 12 के धानुक टोला में बनने वाले कचरा प्रसंस्करण इकाई निर्माण विवाद का शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार एवं अंचल अधिकारी सरफराज अहमद द्वारा निपटारा कर दिया गया.
बताते चले कि स्थानीय राजनीति एवं चिह्नित कचरा प्रसंस्करण इकाई स्थल पर स्थानीय ग्रामीण द्वारा अतिक्रमण कर लेने के कारण छः माह पूर्व से ही कचरा प्रसंस्करण इकाई निर्माण का कार्य बाधित था। निर्माण कार्य बाधित होने की सूचना मिलने पर बीडीओ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद एवं जीबी नगर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ पूर्व से चिन्हित प्रसंस्करण इकाई स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया. इस प्रकार छः माह से चले आ रहे विवाद का आज निराकरण कर लिया गया. इस प्रकार अब चौकी हासन वार्ड 12 के धानुका टोला में बनने वाला कचरा प्रसंस्करण इकाई निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया.
वहीं बीडीओ संदीप कुमार एवं अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा कि चौकी हसन के वार्ड 12 में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण हो जाने से पंचायत के हर घर से अब कचरा का उठाव होगा. मौके पर डीआरपी राजनारायण महतो, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल हमीद उर्फ चुन्नू मियां एवं ग्रामीण मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.