सीवान : ट्रक की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, विरोध में सड़क जाम

सीवान || जिले के मैरवा थाना के बभनौली के पास गुरुवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बभनौली पेट्रोल पंप के पास घटी जब युवक पूजा करने के लिए फूल तोड़ने हेतु गांव के नजदीक हीं एक मंदिर की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहा था, जहां विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की मैरवा थाना अंतर्गत बभनौली गांव के तेज बहादुर सिंह का बेटा प्रिंस कुमार सिंह बताया जाता है.
जोरदार टक्कर की आवाज सुन कर स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े घटना स्थल पर पहुंचे और ट्रक छोड़ कर भाग रहे ट्रक के ड्राईवर और खलासी को पकड़ कर खूब जम कर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मैरवा-गुठनी मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर विरोध प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की. जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया और शव को पोस्टमार्टम हेतु सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.