Abhi Bharat

सीवान : को-ऑपरेटिव बैंक के सीए का कमरे में पंखे से लटकता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

सीवान से बड़ी खबर है, जहां सीवान को-ऑपरेटिव बैंक के चार्टर्ड अकाउंटेंट पुष्कर कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. रविवार को उनका शव उनके किराए के मकान के एक कमरे में फैन से लटकता हुआ पाया गया. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती मुहल्ले की है, जहां वे हृदेश्वर पांडेय के मकान में ऊपरी मंजिल पर किरायेदार थे.

मृत्तक सीए का फंदे से लटकता शव

बताया जाता है कि रविवार के दिन 11 बजे के करीब बैंक का एक कर्मचारी उनसे मिलने आया, लेकिन बार-बार आवाज़ देने पर भी दरवाज़ा नही खुला तो उसे कुछ शक हुआ तब उसने मकान मालिक और अन्य लोगो को सूचना दी. जिसके बाद बाहरी दीवाल से चढ़कर फ्लैट की खिड़की के रास्ते अंदर घुसकर घर का दरवाजा खोला गया तो वहां एक कमरे में पुष्कर को कुर्सी के सहारे फैन से लटकता पाया गया. वहीं कमरे में कूलर और टीवी चल रहे थे.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुष्कर की पत्नी के भतीजे ने मीडिया को बताया कि वे बहुत ही व्यवहारिक, मृदुभाषी और हंसमुख प्रवृत्ति के इंसान थे, उनको कोई परेशानी नहीं थी, लिहाजा वे इस प्रकार आत्महत्या नहीं कर सकते. उसने इसे साफ तौर पर साजिश के तहत हत्या कर शव को फंदे से लटकाए जाने की आशंका जाहिर की. उसने बताया कि पुष्कर मूलतः छपरा के मांझी प्रखंड के नरवन गांव के रहने वाले थे. उनका पूरा परिवार पटना के राजीव नगर में रहता है और वे इस मकान में लगभग 10 वर्षों से रह रहे थे.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद महादेवा ओपी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.