Abhi Bharat

पटना : सुशांत सिंह केस में जांच के लिए बिहार पुलिस ने आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को भेजा मुंबई

फ़िल्म अभिनेता और बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में पटना से बड़ी खबर है. मामले में अब बिहार पुलिस की तरफ से पटना सिटी के एसपी और तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर विनय तिवारी मुंबई में बिहार एसआईटी की टीम के साथ इंवेस्टिगेशन करेंगे. इसके लिए वे रविवार को पटना से मुंबई के लिए रवाना भी हो गए.

बता दें कि बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कल ही कहा था कि मामले की जांच में बिहार से सीनियर आईपीएस अधिकारी को भेजा जाएगा. गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की जांच प्रक्रिया में कई नए पहलू सामने आ रहे हैं. सुशांत के मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी पटना पुलिस की एसआईटी ने कल सुशांत के सुसाइड का री-क्रिएशन किया. जिसके बाद पटना पुलिस को कमरे के लॉक को तोड़ने वाले चाबी कारीगर की तलाश है, लेकिन मुंबई पुलिस पटना पुलिस को चाबी वाले का पता नही दे रही है.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना पुलिस ने सुशांत की आत्महत्या से कुछ दिन पहले सुसाइड करने वाली उनकी पूर्व सेक्रेटरी दिशा सालियान के मौत मामले की भी जांच कर रही है लेकिन इस मामले में भी मुंबई पुलिस बिहार पुलिस का सहयोग नहीं कर रही है और न ही केस जुड़े किसी भी प्रकार के जांच रिपोर्ट को बिहार पुलिस के साथ शेयर कर रही है. वहीं इस बीच महाराष्ट्र में मामले की सीबीआई जांच कराने की बात कही जा रही है, जिससे मामले में कई झाल नजर आने लगे हैं. इनसब को लेकर बिहार की तरफ से आज आईपीएस विनय तिवारी मुंबई को रवाना हो गए. उनके नेतृत्व में केस के जल्द ही सुलझा लिए जाने की संभावनाएं हैं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.