Abhi Bharat

सीवान : भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सत्यम भारतीय ने नप उपसभापति का चुनाव लड़ने का किया ऐलान

सीवान में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और नगर परिषद वार्ड संख्या 22 का पार्षद सत्यम भारतीय ने होने वाले नगर निकाय चुनाव में उप सभापति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी जताते हुए चुनाव लड़ने की घोषणा की.

शहर के प्रधान होटल में एक प्रेसवार्ता कर सत्यम भारतीय ने अपनी मंशा जताते हुए कहा कि अगर वे चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो सबसे पहले नगर परिषद के सफाई कर्मियों के मानदेय में वृद्धि करने का काम करेंगे ताकि वे हर्ष और उल्लास के साथ अपने कार्यों को संपादित कर सके. उन्होंने बताया कि वे नप सफ़ाई कर्मियों को अपनी सबसे बड़ी पूंजी मानते हैं.

वहीं सत्यम भारतीय ने नगर परिषद के सभापति और उप सभापति को जनता द्वारा वोट देकर चुने जाने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए बिहार सरकार को धन्यवाद और आभार प्रकट किया. वहीं उन्होंने कहा कि वे कोई वादा करने नहीं बल्कि काम करने के इरादे और ललक के साथ जनता के समक्ष चुनाव मैदान में उतर रहें और उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है कि जनता उन्हें अवश्य चुनेगी.

मौके पर प्रोफेसर इसरार अहमद, निकेश चंद तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, कृष्णा कुमार, अमरनाथ, द्वारिका प्रसाद, अभिमन्यु सोनी, कृष्णा, वीरेंद्र चौधरी, पप्पू, निर्मल कुमार सोनी, दीपक कुमार सोनी, विष्णु कुमार सोनी, युगल प्रसाद राज, अमर कुमार, सुधा सोनी, उमानंद, मुन्ना, सब्जी मंडी मनोज कुमार गुप्ता, अनिल प्रसाद चौरसिया, लोकनाथ सोनी, शंभू कुमार सोनी, संतोष कुमार सोनी, स्वप्ना नील सिंह, अरुण, बड़े लाल मनोज कुमार सोनी व शंभू कुमार सोनी समेत अन्य लोग मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.