Abhi Bharat

नालंदा : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, बूथ स्तर तक पार्टी से जोड़े जाएंगे सदस्य

नालंदा में सोमवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस गुट द्वारा बिहारशरीफ स्थित बिहार क्लब में जिला स्तरीय सम्मेलन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में पंचायत एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजू पासवान ने किया तो वहीं मंच का संचालन राम रतन पासवान दलित सेना अध्यक्ष ने किया.

सम्मेलन के शुभारंभ के मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिहार प्रभारी व पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष ने कहा कि नालंदा में पार्टी और संगठन बहुत मजबूत है. पंचायत बूथ स्तर तक पार्टी का विस्तार करना है एवं मजबूती के साथ एनडीए को पूर्ण रूप से मजबूत करना है. त्रिस्तरीय विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार को जिताने का काम करना है. इस मौके पर पार्टी के महासचिव रामजी सिंह ने कहा कि दलित सेना स्वर्गीय राम विलास पासवान संस्थापक का देन है जो आज पूरे देश में करोड़ों सदस्य मजबूती के साथ केंद्रीय मंत्री भारत सरकार पशुपति पारस के साथ खड़े हैं. वहीं कई वक्ताओं ने अपने अपने भाषणों को रख पार्टी में कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया.

कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिहार प्रभारी अनिल चौधरी के समक्ष जिले से सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के प्रति अपना आभार जताया. इस मौके पर मनोज महतो, श्रवण कुमार सिंह, शंकर यादव, चंद्रदीप पासवान, कमल यादव, राज नंदन कुमार रविदास, शिव कुमार पासवान, अखिलेश कुमार सिंह, अवध किशोर सिंह, अनिल पासवान, मोहम्मद असगर भारती, रामेश्वर पासवान, संजीव कुमार, पिंटू आनंद सिंह, मोहम्मद हसन इमाम, राम कुमार गौड़ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.